Home चैनपुर पड़ोसियों ने मां और पुत्र को मारपीट कर किया घायल इलाज जारी

पड़ोसियों ने मां और पुत्र को मारपीट कर किया घायल इलाज जारी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवा में सोमवार को कृषि कार्य के उपयोग में लाए जाने के लिए दरवाजे पर रखे गए तार को लेकर पड़ोसियों के साथ उत्पन्न हुए विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के मां और पुत्र के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें मां और पुत्र घायल हो गए, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है, घायलों में शिवजी शर्मा पिता मुराहु शर्मा एवं मुरहू शर्मा की पत्नी इंद्रासणी देवी का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए शिवजी शर्मा के द्वारा बताया गया, कृषि कार्य में उपयोग होने वाले हेंगा, बनाने के लिए कुछ तार इनके दरवाजे पर रखा हुआ था, आज ही हेंगा बनाना था, मगर जो तार था वह पड़ोस के जमीन के कुछ हिस्से में आ गया था, उसी को लेकर पड़ोस में रहने वाले लालजी शर्मा एवं उनके पुत्र जगजीवन शर्मा, मंटू शर्मा, भंटू शर्मा एवं बाड़ू शर्मा के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा।

यह घर पर नहीं थे घरवालों के द्वारा सूचना दी गई तो, यह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने लगे कि मामूली बात को लेकर क्या झगड़ा करना है, लोगों को समझा बुझा ही रहे थे तभी पड़ोसियों के द्वारा एकजुट होकर लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी, मारपीट में सर में हाथ में चोट आई मारपीट होते देख माता इंद्रासणी देवी दौड़कर आई धक्का-मुक्की में जमीन पर गिर गई, जिसके बाद लालजी शर्मा एवं उनके पुत्र के द्वारा मां के साथ भी मारपीट की जाने लगी, दोनों मां और पुत्र घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए, चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में एक वृद्ध महिला और एक युवक घायल था जिसे चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है, मारपीट के मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version