Home चैनपुर पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला, उसके पति और पुत्री को पीटा...

पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला, उसके पति और पुत्री को पीटा — महिला का हाथ टूटा, बाइक भी क्षतिग्रस्त

पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला उसके पति व पुत्री को पीटा महिला का टुटा हाथ लोगों ने मोटरसाइकिल भी किया क्षतिग्रस्त

Bihar (Kaimur): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में आपसी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने एक घर में घुसकर महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बीच-बचाव के लिए पहुंचे पति और पुत्री भी जख्मी हो गए। उपचार के बाद पीड़िता ने आठ आरोपितों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के संबंध में पीड़िता पिंकी देवी (पति — रमेश प्रजापति) ने बताया कि 19 नवंबर की रात करीब 8 बजे गांव के महेंद्र प्रजापति, कमलेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, सुनीता देवी, गीता देवी सहित अन्य लोग उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने पिंकी देवी की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उनका सिर फट गया और बायां हाथ टूट गया।

बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पति और पुत्री के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए। मारपीट के बाद जाते समय आरोपितों ने रमेश प्रजापति की मोटरसाइकिल को लाठी-डंडे और बैसाखी से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

उपचार के उपरांत पिंकी देवी ने चैनपुर थाना में लिखित आवेदन दिया।

इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version