Home पटना पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर से साइबर फ्रॉड, 12 लाख ठगे

पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर से साइबर फ्रॉड, 12 लाख ठगे

ns news

Bihar: पटना विश्वविद्यालय के कैशियर के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है दरअसल की सोशल मीडिया पर एक विदेशी लड़की से दोस्ती हो गई लड़की ने कैशियर को अपने जाल में फंसा कर मिलने के नाम पर उससे 18 अलग-अलग बैंकों में 12 लाख डलवा लिया और मुलाकात के नाम पर टाल मटोल करने लगी तब जाकर कैशियर को एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं जिसके बाद उन्होंने पीरबहोर थाने में इसकी शिकायत की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीरबहोर थाना

बताया जा रहा है कि 17 सितंबर को ईश्वर दयाल के फेसबुक पर लंदन निवासी मर्सी गाडसेन के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया था इसके बाद दोनों के बीच रात भर बात होने लगी नवंबर महीना ने उनसे मिलने की बात कही, इसके बाद महिला ने ईश्वर दयाल को फोन कर कहा कि मैं लंदन से भारत आई हूं लेकिन कस्टम ने मुझे रोक लिया है मेरे अकाउंट को फ्रीज कर दिया है लड़की ने कहा कि वह ईश्वर दयाल को 75 हजार पाउंड एक्स्ट्रा वापस करेगी इससे पहले महिला को आर्थिक सहयोग करना होगा महिला के झांसे में आकर ईश्वर दयाल विभिन्न खातों से रकम जमा करने लगे और महिला 18 अधिक खातों में पैसे जमा कराएं अब महिला से बात नहीं होने पर शक हुआ तो ईश्वर ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

इस संबंध में पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उलहक ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय के एक कर्मी ईश्वर दयाल के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है थाने में आवेदन दिया गया मामले की जांच की जा रही है आज कल के दौर में लोग सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बनाना आम बात हो गई है इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट प्लेटफार्म केवल अपनी तस्वीरों और वीडियो साझा करने के लिए नहीं बल्कि नए दोस्त रास्ते के लिए खूब इस्तेमाल होते हैं इसी के चक्कर में पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर विदेशी महिला की दोस्ती के चक्कर में फंस गए और बैंक से करीब 11 लाख का लोन भी ले लिया है।

Exit mobile version