Home जमुई गलत सुई लगा देने से 3 माह के नवजात की मौत, परिजनों...

गलत सुई लगा देने से 3 माह के नवजात की मौत, परिजनों ने थाने में की शिकायत

ns news

Bihar: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम के द्वारा गलत सुई लगा देने से 3 माह के नवजात की मौत हो गई जिसके बाद पीड़ित के स्वजनों ने खैरा थाने पहुंचकर थाने में आवेदन देते हुए एएनएम पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जमुई खैरा थाना
जमुई खैरा थाना

धर्मपुर गांव निवासी राजीव कुमार ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की एएनएम कंचन सिन्हा ने उनके 3 माह के पुत्र को टीकाकरण के नाम पर कोई इंजेक्शन दिया था इस दौरान गांव के अन्य 5 बच्चों को भी दी गई थी सुई देने के तुरंत बाद उन लोगों को कहा गया कि इनमें से किसी एक बच्चे को गलत सुई दे दी गई लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है कि किसे दी गई है इसके बाद सभी लोग घर लौट आए और थोड़ी देर बाद मेरे बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और रात दो बजे के करीब दम तोड़ दिया।

स्वजनों का कहना है कि एएनएम के द्वारा लापरवाही बरतने से उनके बच्चे की मौत हो गई इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के बाद करवाई की जा रही है वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित रंजन ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ‌

Exit mobile version