Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शख्स की पहचान राजीव कुमार के रूप में की गई है और वह बेरोजगार था उसने पहली पत्नी की मौत के बाद अपनी साली प्रियंका भारती से शादी की थी, बाद में दोनों का तलाक हो गया, प्रियंका सचिवालय में नौकरी करती थी बेटी का नाम सारा उर्फ संस्कृति भारती था जो पहली पत्नी से थी, प्रियंका अपनी मां शशि भारती के साथ रहती थी संस्कृति भी इन्हीं के साथ रहती थी राजीव अपनी बेटी को बेगूसराय अपने साथ रखना चाहता था लेकिन वह मान नहीं रही थी, यही हत्या के पीछे मानी जा रही है।
ऐसी दिल दहला देने वाली घटना रिटायर्ड आईपीएस अफसर नसीम अहमद के घर के बाहर हुई अचानक से एक के बाद एक तीन गोलिया चली घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लोग अपने घरों से बाहर निकले तो खून से लथपथ 3 लाशे पड़ी दिखी जिसके बाद लोगों ने गर्दनीबाग थाने को इसकी सूचना दी, सूचना के बाद पटना पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है क्योंकि जिस इलाके में घटना हुई है वहां कई पुलिस पदाधिकारियों के घर है इसमें वर्तमान और रिटायर्ड आईपीएस के घर भी शामिल है, घटनास्थल पर थाने की पुलिस के साथ ही पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो जाँच करने पहुंचे साथ ही जांच के लिए एफएसएल की टीम भी आई थी।
लोगों की माने तो राजीव लोडेड पिस्टल लेकर पहले से घात लगाए बैठा था दरअसल उसकी बेटी सारा पत्नी प्रियंका और सास 3 दिन पहले बेगूसराय में एक शादी में शामिल होने गए थे राजीव को सभी के आने की जानकारी मिल चुकी थी इसलिए जिस गली में सारा की नानी किराए के मकान में रह रही थी उसी के कॉर्नर पर राजीव इन सभी का इंतजार कर रहा था और जैसे ही तीनों आये वैसे ही उसने गोली मार दी और खुद भी सुसाइड कर लिया।