Home पटना पटना में पिता ने बेटी पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फरार

पटना में पिता ने बेटी पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फरार

घायल बेटी

Bihar: पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेगनियां बाग गांव में शनिवार को एक पिता ने अपनी बेटी को गोलियों से भून डाला घायल बेटी को ग्रामीणों की मदद से बिहटा के एनएसआईटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहटा एनएसआईटी अस्पताल

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय मधु कुमारी को गोलियों से भूनने के बाद पिता ऋषि देव प्रसाद वहां से फरार हो गए। गोली लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गया आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया ग्रामीणों के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर पिता ने अपनी बेटी पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां चला दी हालांकि मधु की मां मनोरमा देवी ने बताया कि उनके पति ऋषि देव प्रसाद ने गलती से गोली छूटी और इसके अलावा कुछ नहीं बोल रही है।

इस संबंध में नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है शुरुआती तौर पर घटना के कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है फिलहाल पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version