Home चैनपुर न्याय मित्र पद पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद तैयार...

न्याय मित्र पद पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद तैयार की जा रही है मेघा सूची

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझुई में ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के पद पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि संपन्न हो चुकी है, निर्धारित समय अवधि में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके बाद 1 मार्च से 8 मार्च तक स्कूटी का कार्य संपन्न किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

chainpur

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया ग्राम कचहरी मंझुई में न्याय मित्र के पद पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहे थे, जिसमें निर्धारित समय अवधि तक कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं उक्त आवेदनों की स्कूटी आज 1 मार्च से 8 मार्च तक संपन्न किया जाएगा एवं 8 मार्च के तिथि को ही मेघा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा, इसके उपरांत 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक प्रकाशित मेघा सूची में दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे उक्त दावा आपत्ति चैनपुर प्रखंड कार्यालय में ही जमा करना है, दावा आपत्ति निराकरण के उपरांत विभाग से मिले निर्देश के आधार पर बहाली का कार्य संपन्न किया जाएगा।

आपत्ति निराकरण के उपरांत फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा, उक्त बहाली को लेकर प्रखंड कार्यालय चैनपुर बीडीओ कार्यालय में बीडीओ की मौजूदगी में एक बैठक भी हुई है जिसमें बहाली की प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों पर चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि ग्राम कचहरी मंझुई में न्याय मित्र का पद आरक्षण श्रेणी बीसी के लिए सुरक्षित है, जिसमें कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्याय मित्र के पद पर बहाली के लिए स्नातक में एलएलबी की डिग्री अनिवार्य थी, जिन अभ्यर्थी का सबसे अधिक अंक रहेगा उनकी बहाली की जाएगी, उक्त बहाली चैनपुर बीडीओ के देखरेख में होगी जिसके अध्यक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच होंगे जबकि ग्राम कचहरी के सचिन, सचिव होंगे।

Exit mobile version