Home चैनपुर न्यायालय में है मामला जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे एक पक्ष...

न्यायालय में है मामला जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे एक पक्ष के दो घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवई गांव में एक भूमि पर न्यायालय में वाद चलने के दौरान एक पक्ष से कुछ दबंगों के द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से जमीन पर पहुंचकर मारपीट तथा धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों को चोटें भी आई हैं घायलों में नागेश्वर गौड़ पिता विक्रमा गौड़ ग्राम हाटा एवं राजेश गौड़ पिता स्व रामजन्म गौड़ ग्राम दुबे के सरैया का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले में जानकारी देते हुए अजीत कुमार पिता स्वर्गीय हजारीलाल के द्वारा बताया गया में ढ़ाई डिसमिल जमीन उनके द्वारा वर्ष 2014 में खरीदा गया है, दरअसल 10 डिसमिल के प्लाट में चार भाई हिस्सेदार हैं, जिसमें एक भाई के द्वारा अपने हिस्से की जमीन के इन्हें बेची गई थी, उक्त जमीन पर इनका वर्ष 2014 से ही कब्जा है उस जमीन को लेकर न्यायालय में वाद भी चल रहा है उसी जमीन पर हाटा बाजार के बड़े सोनी अपने पुत्र सत्यम सोनी सहित नागेश्वर गौड़ एवं राजेश गौड़ सहित आधा दर्जन लोगों को लेकर पहुंचे और जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे।

जिसकी सूचना जब इन्हें मिली तो यह अपने भाई के साथ मौके पर पहुंचे जहां उक्त लोगों के द्वारा इनके साथ मारपीट की जाने लगी, धक्का-मुक्की के दौरान नागेश्वर गौड़ और राजेश गौड़ जमीन पर गिर पड़े, उन्हें चोटें आई हैं, जबकि उन लोगों के द्वारा किए गए मारपीट में इनके साथ उनके छोटे भाई सुजीत कुमार को भी चोटें आई है, वहीं इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के नागेश्वर गौड़ एवं राजेश गौड़ का कहना है कि वह लोग रास्ते से गुजर रहे थे तो लोगों के द्वारा रोककर मारपीट की गई है।

वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है, जिसमें दो लोगों को चोटें आई है इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्यवाही होगी।

Exit mobile version