Home चैनपुर नौ दिवसीय श्रीरामचरित्र मानस अखंड नवाहन् परायण महायज्ञ प्रारंभ

नौ दिवसीय श्रीरामचरित्र मानस अखंड नवाहन् परायण महायज्ञ प्रारंभ

ns news

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित श्री हरसू ब्रह्म धाम में नौ दिवसीय श्री राम चरित्र मानस अखंड नवाहन् परायण महायज्ञ की शुरुआत जल भराई कार्यक्रम से हुआ। यज्ञ समिति के लोग एवं यज्ञ कार्य से जुड़े श्रद्धालुओं के द्वारा शनिवार वाराणसी से पवित्र गंगाजल लाकर चैनपुर थाना के पास से गाजे-बाजे एवं जयघोष के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की गई जो हरसू ब्रह्म धाम स्थित यज्ञशाला तक पहुंचा, कलश यात्रा में चैनपुर सहित आसपास के कई गांव के लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

नवाहन् परायण महायज्ञ से संबंधित जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के सदस्य रमेश देव त्रिपाठी के द्वारा बताया गया शनिवार को कलश यात्रा संपन्न हुआ है, रविवार 30 अक्टूबर की तिथि को कलश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्य होगा, इसके बाद लगातार श्रीरामचरित्र मानस अखंड पाठ चलेगा, पाठ की पूर्णाहुति एवं राज्यअभिषेक और भंडारा सोमवार 7 नवंबर की तिथि को होगा, जबकि मूर्ति का विसर्जन 9 नवंबर बुधवार की तिथि को संपन्न किया जाएगा, मौके पर चैनपुर के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह एवं हरसू ब्रह्म धाम समिति के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ल सहित अन्य यज्ञ कार्य से जुड़े लोग एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version