Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम में नौ दिवसीय नवाह्न परायण महायज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत यज्ञ प्रारंभ करने के लिए स्थापित की गई श्रीराम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान आदि की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नौ दिवसीय नवाह्न परायण महायज्ञ के साथ-साथ श्रीराम चरित्र मानस अखंड पाठ एवं रात्रि के पहर रामचरित्र मानस कथा का आयोजन चल रहा था, कथा के लिए कथावाचक काशी से विद्यासागर एवं तिवारी साधना शास्त्री को बुलाया गया था, जिनके द्वारा प्रत्येक दिन श्रीराम चरित्र मानस की कथा सुनाई जा रही थी, उस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही थी वही मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजित जुलूस में काफी संख्या में श्रद्धालु सहित स्थानीय समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के द्वारा बताया गया आयोजित नवाह्न परायण महायज्ञ का आयोजन प्रत्येक वर्ष इनके द्वारा करवाए जाता है, इस यज्ञ को लेकर स्थानीय लोगों में काफी श्रद्धा है काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, शांतिपूर्ण तरीके से महायज्ञ का समापन हुआ है, मौके पर बद्रीनाथ शुक्ल एवं रमेश देव त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।