Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में नाली के पानी निकासी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसमें महिला घायल हो गई है, घायल महिला का इलाज चैनपुर सीएचसी में किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम मदुरना की निवासी बाढुराम की पुत्री रेशमा कुंवर के द्वारा बताया गया, घर से निकलने वाले गंदे पानी को पड़ोस के ही रहने वाले राम सकल राम एवं उनकी पत्नी चंदा देवी पुत्र आकाश कुमार एवं पकौड़ी कुमार के द्वारा रोक दिया गया, जब इनके द्वारा समझाया बुझाया जाने लगा कि जब घर की पानी नहीं निकलेगी तो आखिर घर में पानी कहां रहेगा, इसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू हुआ और मारपीट शुरू हो गई।
जिसमें राम सकल राम के द्वारा मारपीट की जाने लगी, जिसमें चंदा देवी के द्वारा भी मारपीट में सहयोग किया जाने लगा, तभी राम सकल राम के दोनों पुत्र आकाश एवं पकौड़ी कुमार भी गाली गलौज करते हुए उलझ गए, और मारपीट करने लगे जिसमें इन्हें काफी चोटें आई है जिसके बाद यह थाने पहुंचकर शिकायत की जहां से इन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया महिला को इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।