Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नौवीं की एक नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, मामला 3 दिन पूर्व का बताया जा रहा है स्थानीय लोग के द्वारा समझौते के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, 3 दिनों से लगातार पंचायत चल रही थी, 3 दिन बाद चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए नाबालिग पीड़िता ने बताया गांव के ही एक युवक मुस्लिम खान के साथ छह माह से बातचीत फोन के माध्यम से होती थी, 3 दिन पहले युवक के द्वारा नाबालिग को मिलने के लिए बुलाया गया, नाबालिक जब मिलने पहुंची तो युवक के द्वारा हाथ पकड़ कर कमरे में ले जाया जाने लगा, जिस पर नाबालिक अंदर जाने के लिए तैयार नहीं हुई फिर भी जबरन युवक ने अंदर खींच लिया और अश्लील हरकत करने लगा, शोर मचाने की स्थिति में मुंह दबाते हुए नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और छत पर से होकर घर में कुदे तब तक आरोपी युवक मौके पर से भाग निकला, बात पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई जिसके बाद आरोपी के तरफ से लोगों के द्वारा सुलह समझौते के लिए दबाव बनाया जाने लगा, लगातार तीन तक समझौते के लिए पंचायत होती रही, मगर बात नहीं बनी, मामले में पीड़ित पक्ष के लोग चैनपुर थाने में आकर आवेदन देते हुए शिकायत किए हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया पीड़ित पक्ष के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में एक आवेदन दिया गया है मामले में पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।