Home चैनपुर नशे में शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 10 लीटर देसी...

नशे में शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 10 लीटर देसी शराब सहित 30 लीटर अर्ध निर्मित शराब किया गया बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर में पुलिस के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक शराब कारोबारी को नशे में गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से 10 लीटर महुआ से निर्मित शराब सहित 30 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम लोदीपुर में एक व्यक्ति के द्वारा नशे में हंगामा किया जा रहा है ऐसी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई थी जिस पर तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया जब उक्त युवक को पकड़कर पूछताछ की जाने लगी तो उसके मुंह से शराब जैसी गंध आ रही थी

पूछताछ के क्रम उसने अपना नाम पिंटू बिंद पिता दुखंती बिंद बताया तभी जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त युवक के द्वारा शराब बेचने का भी कार्य किया जाता है जब इस सूचना पर उसके घर में पहुंच कर तलाशी ली गई तो घर में बनाए गए बाउंड्री नुमा स्थल पर एक कोने में मड़ई में जमीन में गड्ढा करके 15-15 लीटर के दो प्लास्टिक के गैलन में शराब बनाने के लिए महुआ को गलाया जा रहा था।

अन्य तलाशी के दौरान उस मड़ई में ही कोने में रखें ईंट के नीचे छुपा कर प्लास्टिक से ढका हुआ दो हरे रंग का गैलन 5-5 लीटर का बरामद हुआ जिसमें महुआ से निर्मित शराब भरा हुआ था मौके पर से महुआ से निर्मित शराब एवं जावा महुआ (अर्धनिर्मित शराब) जब्त करते हुए चैनपुर थाने लाकर पूछताछ के दौरान उक्त युवक के द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा शराब निर्माण कर बिक्री का कार्य किया जाता था, मामले में प्रतिबंधित शराब निर्माण, भंडारण, बिक्री एवं उपयोग को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version