Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी एवं पहाड़ी के नीचे बसे गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए दो शराब कारोबारियों को महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शराब निर्माण के लिए गलाए जा रहे महुआ के अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट किया गया है, इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण सहित अन्य सामग्रियां जब्त कर चैनपुर थाने लाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम लखमणपुर में छापेमारी की गई जहां गया बिंद पिता ललिता बिंद को शराब निर्माण करते हुए मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से 40 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद करते हुए जावा महुआ 2000 लीटर मौके पर ही विनष्ट किया गया, जबकि शराब निर्माण के उपयोग में लाए जा रहे सामग्री में एक बड़ा गैस सिलेंडर, एक बनावटी गैस चूल्हा सहित शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिया गया।
वही वापसी के दौरान प्राप्त सूचना पर ग्राम कल्याणपुर चेक नाका के पास शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जांच के दौरान प्लास्टिक के गैलन में 5 लीटर देसी महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम पिंटू पासी पिता छठ्ठू पासी ग्राम चैनपुर का रहने वाला बताया बातचीत के क्रम में उसके मुंह से काफी तेज शराब की गंध आ रही थी, जिसे गिरफ्तार करते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाया गया जहां अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- गोली लगने से घायल दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत
- प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर साधा निशाना