Home शेखपुरा दो नन्ही बच्चियों को बहला फुसलाकर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों...

दो नन्ही बच्चियों को बहला फुसलाकर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोचा

गिरफ्तार युवक

Bihar: शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुसुंभा बेलदरिया गांव से दो नन्ही बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा गिरफ्तार युवक की पहचान जिला के शेखोपरसराय थाना के अंबारी गांव निवासी रमेश राउत के रूप में हुई है पकड़े गए युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया इस संबंध में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है इसकी जांच कराई जा रही है हिरासत में लिए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सगी बहनें पार्वती और सरस्वती

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

जिन दो बहनों को युवक बहला-फुसलाकर ले जा रहा था उनकी आयु 6 से 8 वर्ष के बीच है दोनों सगी बहने पार्वती और सरस्वती गांव के बबलू बिंद की पुत्री है दोनों बहने कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है, बताया जा रहा है कि दोनों घर के बाहर गली में खेल रही थी तभी एक युवक 20 रूपए का प्रलोभन देकर कंबल पहुंचाने के बात कह कर दोनों का अपने साथ लिया और कुसुंभा से दक्षिण दिशा में जाने लगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

लगभग 1 किलोमीटर दूर अमानतपुर गांव के पास से खेत में काम कर रहे किसानों ने युवक के साथ दोनों बच्चियों को देखा तो कुछ शक हुआ युवक से रोककर पूछताछ की गई थी वह असहज हो गया, घटना का समय दोनों बच्चों की मां खेत में काम कर रही थी जिसके बाद किसानों ने युवक की पिटाई कर दी और पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है वही कुसुंभा ओपी अध्यक्ष ने बताया कि युवक दोनों बच्चियों को कंबल में लपेट कर कंधे पर ले जा रहा था पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]

Exit mobile version