Home शेखपुरा जादू-टोना का आरोप लगा वृद्ध की काट-काट कर हत्या

जादू-टोना का आरोप लगा वृद्ध की काट-काट कर हत्या

ns news

Bihar: शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के सहायक थाना कसार के वर्षा गांव में एक वृद्ध की धारदार हथियार से काट काट कर हत्या कर दी गई घटना के बाद रविवार को पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक की पहचान रामदेव मांझी उर्फ़ जटहा मांझी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

परिवार वालों के अनुसार रामदेव मांझी के पड़ोसी कजरू मांझी, मिलन मांझी, फुलचंद मांझी, बालचंद मांझी सहित उसके परिवार के आठ-दस लोग रात्रि में ही अचानक शराब पीकर नशे में घर में घुसकर हमला बोल दिया और घटना को अंजाम दिया, सभी लोग कुदाल, टांगी और लाठी डंडों के साथ पहुंचे थे और धावा बोल दिया, बेरहमी से मारपीट की गई और कुदाल से कई जगह काट दिया गया, इस घटना में रामदेव मांझी के दो पुत्र जान बचाकर किसी तरह से भागने में सफल रहे।

बताया जा रहा है कि कजरू मांझी का तीन साल का पुत्र बीमार रहता था जिसकी मौत हो गई थी, बालक की मौत का कारण जादू-टोना कर उसे जान से मार देने का आरोप वृद्ध के ऊपर मढ़कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, ग्रामीणों के अनुसार हत्या का आरोपी कजरु मांझी आपराधिक और दबंग प्रवृत्ति का है, एक दशक पूर्व भी उसने गांव के किसान का तेज धार वाले हथियार से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया था।

इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है, मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है, अभी तक किसी का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, घटना के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version