Home कैमूर पुलिस के बेगुनाहों को पीटने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम...

पुलिस के बेगुनाहों को पीटने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम पुलिस को खदेड़ा की मारपीट व पत्थरबाजी

Bihar: कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुराढ़ में बीते शनिवार की रात हत्या के एक आरोपी विजय गुप्ता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने आरोपित का घर नहीं खोलने पर बगल के घर में सो रही एक वृद्धा विधवा महिला सरस्वती कुंवर एवं उसकी 19 साल की पुत्री पूजा कुमारी के साथ बर्बर व्यवहार करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें दोनों घायल हो गए, पुलिस की इस रवैए पर मौके पर पहुंचे एक रिश्तेदार अयोध्या साह के द्वारा बीच-बचाव किया जाने लगा तो पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति की भी जमकर पिटाई की गई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आधी रात में अचानक रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण जाग गए और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस के इस कार्रवाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों के द्वारा रात 2 बजे के करीब कुदरा भभुआ मार्ग जाम कर दिया गया, ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
रविवार की सुबह जब सोनहन थाने के पुलिस जाम हटाने के लिए पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे जमा हटाने पहुंची सोनहन थाने की पुलिस के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई, जिसमें मारपीट की बात सामने आ रही है, जिसमें 1 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं, ग्रामीणों के आक्रोश को देख सोनहन पुलिस वापस लौट गई। जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल और दंगा वाहन के साथ भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी थानाध्यक्ष भभुआ रामानंद मंडल सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर ग्रामीण नहीं मान रहे थे, इसके बाद जिला परिषद विकास सिंह एवं नगर परिषद अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने और जाम को हटाया गया।

इस पूरी घटना में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया गांव के विजय गुप्ता पर वर्ष 2017 में रोहतास जिले के शिव सागर थाने में हत्या का एक मामला दर्ज था, शनिवार की रात न्यायालय से जारी वारंट पर रोहतास जिले के शिवसागर थाने की पुलिस सोनहन थाने की पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, पुलिस द्वारा आरोपित के घर का दरवाजा खुलवाया जा रहा था मगर आरोपित के घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद पुलिस शिव मंदिर के सामने वाली गली के घर की छत पर चढ़कर आरोपित के बगल के घर में घुस गए, जहां विधवा महिला सरस्वती कुंवर एवं उनकी पुत्री पूजा कुमारी सो रही थी, जिनके साथ पुलिस के द्वारा मारपीट की जाने लगी, इसी बीच महिला के एक रिश्तेदार बीच-बचाव करने लगे तो पुलिस द्वारा रिश्तेदार के साथ मारपीट की गई, गांव में हंगामा होने लगा काफी शोर से स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, उस दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी से पुलिस को यह पता चला कि आरोपित के जगह दूसरे के घर में यह लोग घुस गए हैं और बेवजह मारपीट कर दिए, पुलिस को अपनी गलती का एहसास होते ही पुलिस वहां से वापस लौट गई, मगर मारपीट में घायल विधवा एवं उसकी पुत्री एवं एक व्यक्ति को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और रात में ही सड़क जाम कर दिया।

इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष राकेश रौशन ने कहा शिवसागर थाने के पुलिस कुकुराढ़ में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी, इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपी के बदले दूसरे के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की गई है, सुबह में सोनहन थाना पुलिस गई थी, ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया, जिसमें एक होमगार्ड का जवान जख्मी हुआ है, मामले में जांच की जा रही है।
वहीं इस मामले में भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा बताया गया ग्रामीणों का कहना था कि शिवसागर पुलिस के द्वारा आरोपित के बदले दूसरे के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की गई है, पीड़ित परिवार से आवेदन देने को कहा गया है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत सोनहन पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की जांच की जाएगी, आरोपी जो भी होंगे उन सभी पर उचित कार्रवाई होगी।

Exit mobile version