Home चैनपुर दो गांवों में पुलिस की छापेमारी महुआ से निर्मित शराब सहित देसी...

दो गांवों में पुलिस की छापेमारी महुआ से निर्मित शराब सहित देसी शराब किया बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए महुआ से निर्मित शराब सहित देसी शराब पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बाइक भी जब्त किए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अंकित कुमार
अंकित कुमार

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली की ग्राम चिताढी़ में एक व्यक्ति के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है, सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई तो, चेंबर के पास बनाई गई मड़ई के समीप एक बाइक खड़ी पाई गई, जिसमें एक बड़ा सा थैला लटका हुआ था, जिसमें से 25 लीटर शराब बरामद किया गया, वहीं मौके पर से शराब कारोबारी छयवर प्रसाद पिता मुन्ना प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले बाइक को भी जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया है।

दूसरी सूचना मिली कि ग्राम मदुरना के निवासी राधेश्याम सिंह के पुत्र अंकित कुमार के द्वारा ग्राम सिरसी में बाइक से शराब लाकर बेची जाती है, सूचना की सत्यता जानने के लिए मदुरनी पहाड़ी के समीप सादे लिबास में पुलिस बल को तैनात किया गया और ग्राम सिरसी जाने के क्रम में अंकित कुमार को रुकवाया गया जो ब्लू और सफेद रंग के ग्लैमर बाइक से थे, जांच के दौरान बाइक के सीट के नीचे से छह पीस ब्लू लाइम देसी शराब प्रत्येक 200 एमएल बरामद किया गया, जहां से बाइक को जब्त करते हुए, कारोबारी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर दिया गया, चैनपुर थाना लाने के उपरांत दोनों शराब धंधेबाज के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच करवाकर उन्हें जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version