Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया पहाड़ी के समीप पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए एक बाइक चालक को रुकवा कर पकड़ा गया जिसके पास से जांच के दौरान काफी संख्या में देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं, जिसे मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया, इसके साथ ही शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले बाइक को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, सूचना प्राप्त हुई थी कि यूपी से शराब की खेप लेकर एक युवक सरैया पहाड़ी के रास्ते आ रहा है, जिसकी सूचना पर तत्काल छापेमारी करते हुए युवक की घेराबंदी की गई और युवक को पकड़ा गया पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा अपना नाम सिंहासन बिंद पिता लखन बिंद ग्राम घटमापुर का निवासी बताया जब उसकी बाइक की डिग्गी की तलाशी ली गई तो उसमें काफी संख्या में देसी शराब के टेट्रा पैक भरे हुए थे, जहां से युवक को गिरफ्तार कर शराब की गिनती की गई, जो कुल 176 पीस प्रत्येक 180ml का टेट्रा पैक बरामद किया गया।
मौके पर से शराब बरामद करते हुए बाइक को जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया अन्य पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया उक्त शराब उसके द्वारा यूपी के चित्नपुर से खरीदी गई थी जिसकी कुल लागत 10 हजार रुपए आई थी, उसके द्वारा ग्राम घटमापुर में शराब बेचने का कार्य किया जाता है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापेमारी में 13 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ एक कारोबारी हुआ गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणीपुर में पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में एक शराब कारोबारी को 13 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मौके पर ही 50 लीटर महुआ जावा भी विनष्ट किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी ग्राम कल्याणीपुर में नथुनी सिंह पिता हरिनारायण सिंह के द्वारा महुआ से शराब निर्माण कर बेचने का कार्य किया जा रहा है, पुलिस की छापेमारी में नथुनी सिंह के घर से दो अलग-अलग गैलन में 13 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया, जबकि जमीन में गड्ढा करके 25-25 लीटर कुल दो जगह पर शराब निर्माण के लिए महुआ फुलाया जा रहा था, उक्त महुआ जावा मौके पर विनष्ट किया गया है, मामले में कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया, और प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।