Home दुर्गावती दुर्गावती में गाड़ी में लगभग 83 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक...

दुर्गावती में गाड़ी में लगभग 83 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम करीब 5 बजे दुर्गावती ककरैत घाट पथ स्थित मंगल चरण सिंह मोड़ के पास पुलिस ने शराब से भरी जायलो गाड़ी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भोजपुर आरा जिले के ग्राम बिहिया निवासी अनिल कुमार के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Under Durgavati police station area of Kaimur district, at around 5 pm on Wednesday, near Mangal Charan Singh Mor located on Durgavati Kakarit Ghat path, the police have arrested a person with a xylo vehicle filled with alcohol, the arrested person has been identified as a resident of village Bihiya of Bhojpur Ara district. As Anil Kumar.

पुलिस चालक को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई, जानकारी के अनुसार शाम के समय पुलिस आदर्श गांव बाजार की तरफ सड़क पर गश्त कर रही थी, उसी क्रम में मंगल चरण सिंह मोड़ के पास बिहार बॉर्डर के अंदर जायलो उत्तर प्रदेश से आ रही थी, पुलिस को देखते ही वाहन चालक ने गाड़ी तेज कर दी, जिसको देखने के बाद पुलिस को शक हुआ और उसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर अपनी गिरफ्त में ले लिया।

The police arrested the driver and seized the vehicle and brought it to the police station, according to the information, in the evening, the police was patrolling the road towards Adarsh village market, in the same sequence, inside the Bihar border near Mangal Charan Singh Mor, Uttar Pradesh On seeing the police, the driver accelerated the car, after seeing which the police got suspicious and after that the police chased him and took him into his custody.

पुलिस ने गाड़ी से लगभग 83 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें जिसमें 336 पीस 8pm 180ml टेट्रा पैक और 750ml की 30 पीस रॉयल चैलेंज व्हिस्की शामिल है, पकड़े गए महिंद्रा जायलो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर JH10 U 0105 है, इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को  मेडिकल जांच करते हुए भभुआ जेल भेजा जाएगा, हमारा प्रयास है कि बिहार की सीमा में शराब की तस्करी करने वाले लोगों को उनका ठिकाना पुलिस की जेल बनाना है।

The police recovered about 83 liters of English liquor from the vehicle, which includes 336 pieces 8pm 180ml Tetra Pack and 750ml 30 pieces Royal Challenge Whiskey, the registration number of the caught Mahindra Xylo vehicle is JH 10U 0105, in this regard the SHO Rajeev Ranjan Singh said that the arrested liquor smuggler will be sent to Bhabua jail after conducting a medical examination, it is our endeavor that the people who smuggle liquor in the border of Bihar have to make their place a police jail.

Exit mobile version