Home पूर्णिया दिल्ली के व्यापारी से इथनाल प्लांट के नाम पर 2. 87 करोड़...

दिल्ली के व्यापारी से इथनाल प्लांट के नाम पर 2. 87 करोड़ की ठगी

Bihar: पूर्णिया जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा इथनाल प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध कराने के नाम पर दिल्ली के एक व्यापारी से 2. 87 करोड़ की ठगी कर लिया गया है। वही इस मामले के सम्बन्ध में मधुबनी टीओपी में पूर्णिया के 4 आरोपितों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। दरसल यह मामला दिल्ली के माडल टाउन थाना क्षेत्र निवासी अजय गोयनका ने दर्ज कराया है। पीड़ित व्यापारी अजय गोयनका ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है की मुझे इथनाल प्लांट लगाने के लिए पूर्णिया में 15 एकड़ जमीन की जरूरत थी। जिसके लिए किसी ने मेरा परिचय पूर्णिया के हाट थाना निवासी शिवनाथ प्रसाद साह के पुत्र विवेक आनंद से कराया। जिसके बाद बीते जुलाई 2001 में हम विवेक आनंद से मिले और कई बैठकों के बाद विवेक आनंद ने बताया कि वह 15 एकड़ जमीन का मालिक है। जिसका विवरण देते हुए बताया की  खाता नंबर 48, खेसरा 270, 240 रकवा 45 डिसमिल, खाता नंबर 48 खसरा 261, 267 रकवा चार एकड़ व खाता नंबर तीन खेसरा 384, 385, 386, 390 रकवा 34 डिसमिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस जमीन को विवेक आनंद ने 36 लाख रूपये एकड़ बेचने का सौदा तय किया। जिसका एक लिखित समझौता विवेक आनंद से 1 अगस्त 2021 को हुआ। आरटीजीएस के माध्यम से टोकन मनी के रूप में 2. 51 लाख रूपये उसने भेजा। समझौता में जमीन का विक्रय पत्र एक महीने के भीतर कर लेना था। इसके बाद विवेक आनंद जिसके साथ 15 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट हुआ था, वह अलग- अलग कई बैंक खातों में जमीन की रकम मंगाने लगा। इसके संबंध में जब व्यापारी ने कहा कि जमीन का एग्रीमेंट आपके नाम से हैं तो फिर दूसरे के बैंक खातों में रकम क्यों भेजना। इसके जवाब में विवेक आनंद ने कहा कि कुछ जमीन उसके नाम नहीं है, वह जमीन मालिक के बैंक खाते में रूपये भेजकर सभी जमीन उनकी कपंनी के नाम से करा देगा। जिसके बाद विवेक आनंद के बैंक खातों में 2 करोड़ 84 लाख 63 हजार की राशि भेज दी गयी, किन्तु विवेक आनंद जमीन देने से आनाकानी करते रहा। इसके बाद जब जमीन के लिए फिर कहा गया तो अपने तीन साथियों के साथ 2003 में एक समझौता किया, जिसमें उसके साथी साहिद रजा, डिंपू सिंह एवं विजय इसमें शामिल थे।

जिसमे तय हुआ की अरविंद यादव इस मामले के सारे पैसे वापस करेंगे। इसके बाद जब ना तो जमीन मिली और ना पैसे तो पीड़ित ने 17 जुलाई 2024 को पूर्णिया पहुंच पैसे की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले में 4 आरोपितों के खिलाफ मधुबनी टीओपी में ठगी एवं पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया। इस मामले में जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया है उनमेंं मो. साहिद रजा पिता स्वर्गीय खालिद, दोगच्छी थाना कसबा, डिंपू सिंह उर्फ अभिनव कुमार पिता स्व. केशव प्रसाद सिंह, सिपाही टोला पूर्णिया, विजय कुमार पिता छोटेलाल राय आर्दश नगर नयाटोला पूर्णिया एवं विवेक आनंद पिता शिवनाथ प्रसाद मधुबनी पूर्णिया शामिल है। इन सभी के खिलाफ 406, 419, 420, 467, 468, 471, एवं 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

Exit mobile version