Home भागलपुर ट्रेन की चपेट में आने से पिता व पुत्री की मौत, मां...

ट्रेन की चपेट में आने से पिता व पुत्री की मौत, मां की स्थिति गंभीर

Bihar: भागलपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की रात प्रयाराज से कुंभ स्नान कर घर लौट रहे पिता व पुत्री की बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जबकि वही मां   गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतकों की पहचान झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड 01 निवासी अनिल उर्फ पवन साह व उनकी पुत्री खुशबू कुमारी के रूप की गई है। जिसके बाद सुचना पर पहुंचे  रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान के द्वारा  शुक्रवार की सुबह जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद स्वजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार को दोनों पिता व पुत्री के शवों का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर संपन्न कराया।
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अनिल अपनी पत्नी व पुत्री के साथ महाकुंभ स्नान करने के बाद गुरुवार की रात इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बिहपुर रेलवे स्टेशन उतरे। जहां से तीनों पैदल अपने घर के लिए चले। बिहपुर पूर्वी केबिन के पास रेल पटरी पार करने के दौरान तीनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। जहां अनिल साह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पुत्री खुशबू व पत्नी जूही देवी को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

जहां खुश्बू की भी मौत हो गई। वहीं जूही देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही घटना की सुचना पर बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर से स्वजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सीएचसी पहुंचे। मृतक अनिल को दो पुत्र प्रशांत, प्रियकांत व इकलौती पुत्री खूशबू थी। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

Exit mobile version