Home मुंगेर दंपती में शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, पति ने पत्नी की...

दंपती में शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

पंचनामा करती पुलिस

Bihar, मुंगेर: वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान सहनी टोला में रविवार देर रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में पति ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति रोशनदान तोड़कर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक महिला

मृतका की पहचान पुतुल देवी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका पति विरु सहनी, जो राजमिस्त्री का काम करता है।

बहन ने लगाया आरोप

मृतका की बहन आशा देवी ने पुलिस को बताया कि पुतुल देवी और उसका पति दोनों शराब का सेवन करते थे। इसी कारण उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। दरवाजा अंदर से बंद था और पड़ोसियों ने पुतुल देवी की चीख-पुकार सुनी। अंदर आरोपी पति लाठी से पिटाई कर रहा था। कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई और आरोपी रोशनदान तोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री है। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा बाहर रहकर रोजगार करता है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version