Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में स्थित विश्व विख्यात श्री हरसू ब्रह्म धाम, जोकि श्रद्धालुओं के बीच विशेष आस्था का केंद्र है, जहां यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, मुंबई, सहित विदेशों से लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं और बाबा की असीम कृपा के पात्र बनते हैं, जहां लोगों के समस्त कष्टों का निवारण होता है, अब आप बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं, यह सारी सुविधाएं आपको घर बैठे प्राप्त होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल यह ज्यादातर देखने को मिलता है कि भागदौड़ के इस जीवन में लोगों के पास समय का इतना भाव होता है कि लाख प्रयास करने के बावजूद भी अपने आराध्य श्री हरसू ब्रह्म धाम में दर्शन पूजन के लिए लोग नहीं पहुंच पाते हैं, जिसके समाधान के लिए, हरसू ब्रह्म धाम प्रसाद वितरण केंद्र के माध्यम से विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”112″ order=”desc”]
वैसे सभी श्रद्धालु जो हरसू ब्रह्म धाम में अपने नाम से पूजा-अर्चना करवाना चाहते हैं घर बैठे प्रसाद बाबा हरसू ब्रह्म का प्रसाद सहित अन्य सामग्री प्राप्त करना चाहते हो वह व्हाट्सएप नंबर 9430854529 पर मैसेज भेज कर घर बैठे अपने नाम से बाबा हरसू ब्रह्म की पूजा अर्चना करवाते हुए प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
जो भी इच्छुक श्रद्धालुओं बाबा हरसू ब्रह्म धाम में अपने नाम से पूजा-अर्चना करवाना चाहते हैं, दिए गए नंबर पर संपर्क करने के बाद उनके नाम से पूजा-अर्चना करवाई जाएगी उनके कष्टों के निवारण के लिए बाबा हरसू ब्रह्म के दरबार यजमान के नाम से पूजा-अर्चना करवाई जाएंगी, पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद भभूत सहित अन्य सामग्री कोरियर के माध्यम से उन तक पहुंचाया जाएगा, विशेष जानकारी के लिए आप दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, धन्यवाद।
इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर जरूर करें, ताकि बाबा हरसू ब्रह्म से जुड़े श्रद्धालुओं को यह लाभ प्राप्त हो सके।
बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आप पर बनी रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]