Desk: नई दिल्ली- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की है, पीएम मोदी के द्वारा कहा गया कि हमने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से विरोध चल रहा था, केंद्र इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में इनके द्वारा इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा। किसानों की स्थिति सुधारने के लिए महाअभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे। जिसका मकसद था कि देश के किसानों को खासकर के छोटे किसानों को और ताकत मिले उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले, लेकिन इतनी पवित्र बात पूर्ण रूप से शुद्ध, किसानों के हित की बात इनकी लाख प्रयास के बावजूद कुछ किसानों को समझा पाने में नाकाम रहे।
- पुलिस वाहन के टक्कर से ग्रामीण की मौत, आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
- गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम में रखे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की मूर्ति अज्ञात चोरो ने चुराया
पीएम मोदी के द्वारा आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इनके द्वारा तीनों कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं, सभी वैसे आंदोलनकारी किसान जो आंदोलन पर बैठे हैं वह अपने अपने घर परिवार को लौट जाएं।
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद आंदोलनकारियों में जीत का जश्न है सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर वार्ता हुई लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े थे, किसानों को तीनों कृषि कानून वापस लेने से कुछ कम नहीं चाहिए था, ऐसे में सरकार आंदोलनकारियों के आगे झुक गई और किसान आंदोलनकारियों की बात मानते हुए सरकार के द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है।
आपको बता दें अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती।
- क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर छात्र ने छात्र को मारा चाकू, मौत
- जन सुराज पार्टी के नेता रविंद्र सिंह समेत तीन हत्या मामले में गिरफ्तार