Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन नेताओं की मुलाकात महज संजोग या औपचारिक मुलाकात नही है बल्कि इसे चुनावी तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के साथ ही दूसरे कई नेता उपस्थित रहे। आपको बता दें कि राजेश कुमार को सोमवार की देर शाम दिल्ली तलब किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे, रणनीति निर्धारण एवं मुख्यमंत्री के चेहरे के चयन जैसे निर्णायक मुद्दों पर नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई है। हालांकि कांग्रेस एवं राजद की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वही कांग्रेस इस बार बिहार में 70 सीटों की दावेदारी कर रही है। 2020 के चुनावों में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सफलता महज 19 सीटों पर मिली थी। अब सवाल यह है कि पिछले प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल 70 सीटों पर सहमत होगा या नहीं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी दोनो दल एक मत नहीं। देखना होगा कि बैठक में अंतत क्या सहमति बनती है।