Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरा में तालाब की भूमि विवाद को लेकर मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष से 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में चल रहा है घायलों में डिंपल बिंद, काजू बिंद, ब्रह्मा बिंद, छठ्ठू बिंद, महेश बिंद, अर्जुन बिंद एवं सीता देवी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल डिंपल के द्वारा बताया गया ग्राम लोहरा में शिवजी की मंदिर है और उन्हीं के नाम पर तालाब है गांव समाज की तरफ से तलाब की देखरेख एवं मछली डालने की जिम्मेवारी डिंपल एवं डिंपल बिंद के परिवार को दिया गया है, जबकि गांव के कुमार बिंद, छोटे बिंद, हीरा बिंद, सुरेंद्र बिंद का कहना है कि तालाब की भूमि मंदिर कि ना होकर उनकी निजी है, तालाब में डिंपल बिंद के द्वारा मछली डाला गया है, जबकि जबरन दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा मारने का प्रयास किया जा रहा है।
गुरुवार 40 से 50 की संख्या में एकजुट होकर सभी लोग पहुंचे और मछली मारने का प्रयास करने लगे, इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें लोगों के द्वारा मारपीट कर डिंपल एवं डिंपल के परिवार को घायल कर दिए, घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, मामले में आवेदन प्राप्त होने पर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।