Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी मृतका की पहचान शिवहर शहर के वार्ड-6 निवासी मो. जफीर खान की पुत्री सादिया खातून के रूप में की गई है, मो. जफीर खान पटना में रहते हैं और उनके घर पर सिर्फ पत्नी और बच्चे रहते हैं शुक्रवार की सुबह जब रोजे की सेहरी के लिए स्वजन जगे तो घर के पास ही सादिया का शव पड़ा मिला जिसके बाद पिता और पुलिस को सूचना दी गई।
स्वजनों ने हत्या का आरोप पड़ोस के युवक पर लगाया है परिजनों का कहना है कि उक्त युवक अक्सर उनकी पुत्री को परेशान करता था जिस वजह से कई बार हंगामा भी हुआ 23 दिसंबर 2018 को नगर थाने में युवक खिलाफ आवेदन भी दिया गया था उक्त युवक के द्वारा दो बार सादिया खातून की शादी भी तुड़वा दी गई बाद में पंचायत में उसी युवक से शादी के सहमति बनी थी लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया की और इसी बीच उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई।