Home बिहार डीडीयू जंक्शन सहित अन्य राज्यों के ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर चोरी की...

डीडीयू जंक्शन सहित अन्य राज्यों के ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली 5 महिलाओं को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

ns news

Bihar: मध्य पूर्व रेलवे दानापुर मंडल सहित अन्य राज्यों से भी ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर चोरी घटना को अंजाम देने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जिनमें आरा जिले से 4 और 1 झारखंड की महिला है सर्च अभियान के दौरान दीनदयाल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर पुलिस को देखते ही भागने लगी जिन्हे दौड़ाकर पकड़ लिया गया तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के कीमती मोबाइल और नगद कैश बरामद किया गया है पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दीनदयाल उपाध्याय के जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर रेल में हो रही चोरी, तस्करी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं को लेकर सर्च अभियान में प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में घूम घूम कर देखा जा रहा था इसी दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिम पर 5 की संख्या में महिलाएं पुलिस को देखते ही भागने लगी जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

महिलाओं को थाने लाया गया और उनकी जामातलाशी ली गई तो ट्रेनों के अलावा अन्य स्टेशनों से चोरी के कीमती मोबाइल के हजारों रूपए बरामद हुए, पकड़ी गई महिलाओं में राधिका देवी पति सुहाग खरवार, जयंती पिता मलखान खरवार, शिल्पा तथा दीपा पिता उपेंद्र खरवार आरा जिला के थाना क्षेत्र बिहिया के ग्राम काली माई धरहरा के निवासी बताई जा रही है तो वही पूजा देवी पिता राजा चौधरी झारखंड प्रांत के डाल्टनगंज जिला के ग्राम विश्रामपुर की निवासी बताई गई है।

उनके पास से जो सामान बरामद किया है इसमें अभियुक्ता राधिका देवी के पास से रेडमी कम्पनी की टच स्क्रीन, जयंती पुत्री मलखान खरवार के कब्जे से वन प्लस कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल व 5200 रुपये नकद, पूजा देवी पत्नी राजा चौधरी से ओप्पो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल बरामद, शिल्पा देवी के पास से 12 सौ रुपये नकद, दीपा पुत्री उपेन्द्र खरवार के कब्जे से 6 हज़ार रुपये नकद बरामद हुआ नगद बरामद किया गया है।

Exit mobile version