Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इसिया में 14 नवंबर की रात डीजे बजाने के दौरान दो पक्षों में उत्पन्न हुए विवाद के बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम एवं BDO के ऊपर दोनों पक्षों के द्वारा हमला कर दिया गया इस हमले के दौरान, BDO की गाड़ी को भी लोगों ने छतिग्रस्त कर दिया है, मामले को लेकर चैनपुर BDO के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए 18 नामजद जबकि 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर BDO शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया है, 14 मार्च को होली के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए क्षेत्र में गस्ती कर रहे थे, उस दौरान यह सूचना मिली कि इसिया में डीजे बजाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है, और ईट पत्थर चलाए जा रहे हैं अगर प्रशासन मौके पर नहीं पहुंची तो कुछ भी हो सकता है तत्काल मौके पर पुलिस बल के साथ चैनपुर BDO ग्राम इसिया पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही थी और ईट पत्थर चल रहे थे।
जब दोनों पक्षों को समझने का प्रयास करने लगे तभी दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस के ऊपर एवं BDO के ऊपर हमला कर दिया गया, हमले के दौरान लोगों के द्वारा ईट पत्थर चलाए जाने लगे, BDO किसी तरह से भाकर अपनी सरकारी वाहन में बैठें तभी लोगों के द्वारा BDO को जबरन गाड़ी से निकलने का प्रयास किया जाने लगा, उस दौरान गाड़ी पर पत्थर से हमला किया गया, जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, इस घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ, पुलिस को देखकर भाग रहे उपद्रवियों में आठ लोगों को पकड़ा गया है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, होली के दौरान डीजे प्रतिबंध था बावजूद इसिया में डीजे का उपयोग किया जा रहा था, उस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया मारपीट की सूचना मिली थी जहां BDO चैनपुर सहित चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची उस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा BDO पर हमला कर दिया गया, मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तार लोगों में रेखा महतो उर्फ रेखा सिंह पिता राधा सिंह, जयप्रकाश महतो उर्फ जयप्रकाश सिंह पिता राधे महतो, प्रेम कुमार पिता दिनेश सिंह, दिलीप कुमार पिता रेखा महतो उर्फ रेखा सिंह, चिंटू कुमार पिता सुदामा राम, राजेंद्र राम पिता सोमारू राम, विदेशी प्रसाद उर्फ विदेशी बिंद पिता स्वर्गीय बठलू बिंद सभी ग्राम इसिया के निवासी का नाम शामिल है, जबकि एक डीजे संचालक सोनू कुमार और सोनू ठाकुर पिता प्रेमचंद ठाकुर ग्राम बराढी़ को गिरफ्तार किया गया है, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।