Home मोहनिया डीएम सावन कुमार ने भोखरी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का लिया जायजा

डीएम सावन कुमार ने भोखरी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का लिया जायजा

Bihar:   मोहनियां प्रखंड के भोखरी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का गुरुवार को डीएम सावन कुमार के द्वारा जायजा लिया गया। सर्वप्रथम वह पंचायत के वार्ड नंबर-01 पनसेरवां गांव के विद्यालय परिसर में पहुंचे। इस दौरान डीएम ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व बैठने के लिए ब्रेंच डेस्क नहीं होने को लिए एचएम से जानकारी लिया, इसके साथ ही एनजीओ द्वारा आपूर्ति की जा रही बच्चों को एमडीएम को भी देखा। शौचालय का उपयोग नहीं होने पर एचएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपस्थित गांव के लोगों में दिव्यांग मनीष तिवारी व पखड़ु तिवारी के द्वारा महीनों से बंद पड़े नल-जल योजना की जानकारी दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही डीएम सावन कुमार के द्वारा सड़क पर शौच करने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया आप लोग जागरूक बनिए। खुले में शौच करने से तमाम तरह की बीमारी फैलती है। भोखरी पंचायत का एक नंबर वार्ड पनसेरवां है। लेकिन यहां व्यवस्था एक नंबर होने के बजाय काफी खराब है। उन्होंने बंद पड़े नल-जल को चालू करने का निर्देश पीएचईडी विभाग को दिया तथा वर्षों से अधूरा पड़े समुदायिक भवन का फाइल खंगालने व इसे पुरा कराने की बात कही। इसके अलावा भोखरी कुल्हाड़ियां आदि जगहों पर बंद पड़े नल-जल को चालू कराने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया।

पनसेरवां गांव स्थित समुदायिक भवन की राशि कहां गई इसके ढुंढने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें की पनसेरवां गांव में लगी जलापूर्ति योजना एक महीने से बंद है। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी को लेकर संकट उत्पन्न हो गई है। सूचना के बावजूद  विभाग का इस तरफ ध्यान नहीं गया। इस दौरान एसडीएम राकेश सिंह, सीओ पुष्पलता कुमारी, मुखिया विद्या पाल, विकास मित्र धर्मराज राम व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। विद्यालय कैंपस में हैंडपंप उखड़ा पाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम सावन कुमार ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया की हैंडपंप पहले का उखाड़ ले गए हैं लोग। विद्यालय परिसर असुरक्षित है। इसको लेकर मनरेगा विभाग को चारदीवारी बनाने का निर्देश दिया गया है। नल-जल शीघ्र चालू करने व समुदायिक भवन का कार्य पूरा करने का भी आदेश दिया गया है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version