Home अरवल डिवाइडर से टकराई गाड़ी नहर में जा गिरी, हादसे में 2 जुड़वा...

डिवाइडर से टकराई गाड़ी नहर में जा गिरी, हादसे में 2 जुड़वा बच्चों की मौत

Bihar: अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय अरवल-पटना रोड संख्या 10 नहर के समीप सोमवार की सुबह एक बोलोरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा नहर में जा गिरी, इस हादसे में बोलेरो सवार दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई जबकि इस घटना में चालक और पति पत्नी सुरक्षित हैं, पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अरवल सदर थाना
अरवल सदर थाना

जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा निवासी सरोज पासवान और उनकी पत्नी जुड़वा बच्चों के साथ पटना से अपने गांव लौट रहे थे, गाड़ी चालक चला रहा था और बॉर्डर के समीप चालक को अचानक झपकी लग गई जिससे बोलोरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा नहर में जा गिरी, उस वक्त पति, पत्नी और बच्चे सो रहे थे, अचानक नींद खुली तो नजर बच्चों पर पड़ी जिनकी हादसे में मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला वहीं माता-पिता ने शोर मचाना शुरू किया उसी वक्त पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां से गुजर रही थी शोर सुन पुलिस वाले पहुंचे और आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला क्योंकि गाड़ी में तेजी से पानी भर रहा था साथ ही पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जानकारी के मुताबिक सूरज पासवान की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी उनका 14 माह के दो जुड़वा बच्चे थे इसके अलावा उनकी 3 साल की बेटी भी है जो घटना के वक्त गाड़ी में नहीं थी घटना के बाद बच्चों की मौत से पति-पत्नी सदमे में है।

Exit mobile version