Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरिया में ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला को अधिक चोट लगी है, सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम झरिया के निवासी इंद्रजीत कुमार पिता उमाशंकर राम ने बताया, यह अपने बड़े पिताजी का ट्रैक्टर चलाते है, कुछ काम से घर पहुंचे तो इन्होंने ट्रैक्टर दरवाजे पर लगाया, ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा इनके चाचा के जमीन के कुछ हिस्से में भी खड़ा था, ट्रैक्टर खड़ा करके खेत की तरफ कुछ काम से चले गए, उसी बीच लालमोहन राम एवं सुरेंद्र राम के द्वारा इंद्रजीत के पिता उमाशंकर राम एवं माता मीना देवी के साथ गाली गलौज किया जाने लगा, और ट्रैक्टर उनके जमीन पर क्यों लगाया गया है, कहते हुए मारपीट की जाने लगी।
सूचना पर जब यह घर पहुंचे तो माता-पिता घायल अवस्था में थे, जब चाचा से इनके द्वारा पुछताछ किया गया तो चाचा के द्वारा इंद्रजीत के साथ भी मारपीट की गई, इसके बाद सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे शिकायत करने के बाद चैनपुर थाना के माध्यम से सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया जहां इलाज हुआ है, थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी।