Home सीवान सातवीं के छात्र की साथी ने की मारपीट कर हत्या

सातवीं के छात्र की साथी ने की मारपीट कर हत्या

सदर अस्पताल में रखा गया शव

Bihar: सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सातवीं के एक छात्र की उसी के साथी ने मारपीट कर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि दोनों की किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी मामला मारपीट तक पहुंच गया आरोपी के मृतक पंकज के सिर पर फाइटर पंच के वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ा आनन-फानन शिक्षकों से सिवान सदर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

मृतक छात्र के पहचान गांव के ही गुड्डू सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पंकज की किसी दूसरे छात्र से कहासुनी हो गई थी फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया इस दौरान पंकज के पेट और छाती में मुक्का से मारा गया जिससे वह बेहोश होकर क्लासरूम में ही गिर गया, सूचना पर जामो थाना पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है आरोपी छात्र और प्रिंसिपल उमेश चंद्र प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र गांव का ही रहने वाला है जो दूसरे समुदाय का है इससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा आरोपी और प्रिंसिपल पर हमला कर दिया गया हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल प्रिंसिपल और छात्र को हिरासत में ले लिया गया, आरोपी छात्र पुलिस ने बताया कि उससे ऐसा गलती से हो गया है और कुछ नहीं बता रहा हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version