Home चैनपुर ट्रक की रोशनी से अनियंत्रित हुआ स्कूटी चालक ट्रैक्टर में मारी टक्कर...

ट्रक की रोशनी से अनियंत्रित हुआ स्कूटी चालक ट्रैक्टर में मारी टक्कर एक की मौत एक घायल

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों के द्वारा जानकारी देते हुए

Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेदरी के समीप बीती रात दुर्गावती के ग्राम खमिदौरा से अपने घर जा रहे एक स्कूटी चालक सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से अनियंत्रित होकर बगल में खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण से स्कूटी पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में एक की चंदौली अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरा घायल युवक का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पढौ़ती के निवासी संत कुमार शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार शर्मा बताए गए है, जबकि गंभीर रूप से घायल ग्राम खमिदौरा के निवासी रिटायर शिक्षक रामनिवास गौड़ के पुत्र मारुति नंदन गौड़ बताए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार शर्मा की बहन का गवना है, जिसे लेकर दिल्ली के एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत भाई के द्वारा छुट्टी लेकर घर आया गया था, रविवार को गवना से संबंधित ही कुछ सामग्री की खरीदारी के लिए राकेश शर्मा मोहनिया गए थे, जहां से खरीदारी के बाद खमिदौरा स्थित अपने ससुराल पहुंचे पूरा दिन रहने के बाद ग्राम खमिदौरा के ही निवासी मारुति नंदन गौड़ जोकि दिल्ली में ही निजी कंपनी में साथ में कार्य करता है दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर घर लौटने लगे, रात 8 बजे के करीब ग्राम लेदरी के समीप सामने से आ रही ट्रक की तेज रोशनी से उनकी आंखें चोंधिया गई और सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई, इस कारण से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायलों को तत्काल इलाज के लिए चंदौली ले जाया गया, जहां राकेश कुमार शर्मा की मौत हो गई।

वहीं घायल मारुति नंदन को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों के मुताबिक मृतक राकेश कुमार शर्मा की शादी 5 वर्ष पूर्व दुर्गावती खमिदौरा में पूजा कुमारी से हुई थी, जिससे उन्हें दो बच्चियां भी हैं एक बड़ी बच्ची 3 वर्ष की परी एवं छोटी बच्ची एक माह की बताई गई है।
बताया जा रहा है गवना के दूसरे दिन ही राकेश कुमार शर्मा अपने मित्र मारुति नंदन के साथ दिल्ली जाने वाले थे, जिसका रिजर्वेशन भी पूर्व से करवाया जा चुका था, इसी कारण से दोनों लोग एक साथ भगवानपुर आ रहे थे, उस दौरान यह घटना घटित हुई।

थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घटनास्थल चांद एवं चैनपुर के बीच का है दुर्घटना के बाद घायल दोनों लोग चैनपुर थाना क्षेत्र में थे, दुर्घटना में राकेश कुमार शर्मा की मौत के बाद भभुआ सदर में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version