Home चैनपुर जाति आधारित जनगणना प्रशिक्षण में आए दो पर्यवेक्षकों की बाइक चोरी

जाति आधारित जनगणना प्रशिक्षण में आए दो पर्यवेक्षकों की बाइक चोरी

काल्पनिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित न्यू बीआरसी भवन में जहां जाति आधारित गणना दूसरे फेज के लिए पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है, वहां प्रशिक्षण प्राप्त करने आए दो पर्यवेक्षकों की बाइक चोरों के द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

जानकारी देते हुए राजेश बहादुर सिंह पिता सत्येंद्र प्रसाद सिंह ग्राम दुलहरा एवं उमाशंकर राम पिता स्वर्गीय भूरा राम ग्राम फकराबाद के द्वारा बताया गया 27 मार्च 2023 की सुबह 9:30 बजे चैनपुर प्रखंड के प्रांगण में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर लाॅक करते हुए जाति आधारित गणना के प्रशिक्षण कार्य में शामिल हुए भोजन अवकाश के दौरान जब बाहर आए उस दौरान दोनों की बाइक नहीं थी, दोनों पर्यवेक्षकों के द्वारा अपने स्तर से बाइक की खोजबीन आसपास की गई नहीं मिलने पर चैनपुर थाने में इसकी शिकायत की गई है।

दोनों पर्यवेक्षकों के द्वारा बताया गया बाइक की डिग्गी में समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित सभी कागजात भी रखे हुए थे वह भी चोरी हो चुके हैं, इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया बाइक चोरी होने की सूचना मिली है मामले में पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा है।

Exit mobile version