Home बिहार नीतीश कैबिनेट बैठक में कुल 7 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट बैठक में कुल 7 एजेंडों पर लगी मुहर

ns news

Bihar: नीतीश कैबिनेट बैठक में सोमवार को कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगी जिसमें इस बार भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर नहीं लगी है जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों को एक बार फिर से धक्का लगा इसे लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि सातवें फेज की शिक्षक नियमावली पूर्ण हस्ताक्षर कर दिया है, अभी कैबिनेट के पास जाएगा 2023 में शिक्षा विभाग तीन लाख से अधिक नौकरी मिलेगी, महागठबंधन में 10 लाख नौकरी का वादा किया था उस पर कायम है उसे पूरा करके दिखाएंगे, उनके इस हुए ट्वीट को 1 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट में नियमावली पास नहीं हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

‌बैठक में वैशाली में 300 एकड़ में हेरिटेज सेंटर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है अगले 1 साल में यह बनकर तैयार होगा, साथ ही अशोक स्तंभ के आसपास और पर्यटन स्थल डेवलप होगा, हाईकोर्ट केमिकल हाईटेक आवास, कर्मियो के लिए आवास अदालत गंज में बनेगा, साथ ही सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई स्कीम ला रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

सरकार से शिक्षकों को बहुत उम्मीद थी मुख्यमंत्री शिक्षकों को वेतन बढ़ाने की बात कर रहे थे लेकिन विभाग शिक्षकों के वेतन में कटौती कर रहा है, दूसरी ओर समान वेतन- समान सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा, बीएड योग्यता धारी शिक्षकों का संवर्धन, सभी शिक्षकों का स्थानांतरण, स्नातक ग्रेड शिक्षकों को प्रमोशन, इंडेक्स- 3 की बाध्यता आदि सवाल जस के तस हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

Exit mobile version