Home मोहनिया ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, पुत्र गंभीर...

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बुधवार की शाम मोहनियां-डिड़ीखिली टोल प्लाजा के समीप जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई। जबकि वही पुत्र गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। मृतक की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के लूरपुरवा ग्राम निवासी स्व.राम एकबाल सिंह के पुत्र मनोज सिंह के रूप में की गई है। वही इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा जीटी रोड को जाम कर दिया गया। जिसकी  सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूरपुरवा ग्राम निवासी मनोज सिंह व उनके पुत्र बिट्टू सिंह पिपरिया गांव के समीप स्थित पाइप निर्माण फैक्ट्री में कार्यरत थे। बुधवार को शाम में दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान डिड़ीखिली टोल प्लाजा के समीप जीटी रोड पर एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक ट्रक के नीचे चली गईं। जिससे मनोज सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पुत्र बिट्टू सिंह का पैर टूट गया। वही घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। जिसे दुर्गावती पुलिस ने जप्त कर लिया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]

जिसके बाद दोनों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मनोज सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र बिट्टू सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। उनका कहना था कि एनएचएआई की लापरवाही से यह घटना हुई है। जीटी रोड में बने गड्ढे से बचने के लिए चालक वाहनों को लेकर दूसरे साइड में चले जा रहे हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। मौके पर पहुंची दुर्गावती थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। घायल बिट्टू सिंह माता पिता का इकलौते पुत्र हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”79″ order=”desc”]

 

Exit mobile version