Home चैनपुर जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक घायल थाने में की गई...

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक घायल थाने में की गई शिकायत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदना में जमीन बटवारा के बाद जमीन पर कब्जे को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक घायल हो गया, जिसके द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल अर्जुन सिंह पिता रामायण सिंह के द्वारा बताया गया परिवार में जमीन का बंटवारा हो चुका है, बंटवारे में 6 माह का समय दिया गया था कि जिस जमीन पर जो खेती कर रहे हैं वह खेती पूरा होने पर जमीन को छोड़ देंगे, खंडी वाले हिस्से में अर्जुन सिंह के द्वारा साग बोया गया था।

उसी साग में अर्जुन सिंह के द्वारा पटवन कर दिया गया जिससे नाराज होकर परिवार के सदस्य अंकुश सिंह के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा कि उन्हें उस जमीन पर बालू गिरानी थी पटवन क्यों किया और गाली गलौज करते हुए अर्जुन सिंह के साथ मारपीट की गई, घायल अवस्था में चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत किए है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना मिली है मामले में जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version