Home बिहार जदयू एमएलसी दिनेश सिंह से आईटी-ईडी ने की पूछताछ, 10 दिनों में...

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह से आईटी-ईडी ने की पूछताछ, 10 दिनों में देने को कहा पैसों का हिसाब

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह

Bihar: जदयू एमएससी दिनेश सिंह को मंगलवार की शाम इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने पटना एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया, बताया जा रहा है कि उनके पास से 25.50 लाख कैश बरामद हुए हैं, आईटी और ईडी ने 3 घंटों तक पूछताछ के बाद एमएलसी दिनेश सिंह को छोड़ दिया और 10 दिनों के अंदर पैसों के बारे में जानकारी देने को कहा है साथ ही टीम ने पैसों से भरी अटैची को सील कर लिया है और उसे अपने साथ ले गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह

वही जब पटना एयरपोर्ट से 3 घंटे बाद जदयू एमएससी बाहर निकले तो उन्होंने कहा की उनके पास से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है उन्होंने इनकम टैक्स और एडिटिंग की पूछताछ में सहयोग किया, उन्होंने कहा कि वह अपना इलाज करवाने के लिए आए थे मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, मंगलवार को वे दिल्ली से पटना आ रहे थे जिसके बाद करीब शाम 7:15 बजे जैसे ही वह पटना एयरपोर्ट पहुंचे आयकर की टीम ने उन्हें रोक लिया और वीवीआईपी ला उसमे बैठा लिया इसके बाद उनकी लगेज की जांच शुरू हुई।

इनकम टैक्स की टीम पटना एयरपोर्ट से अटैची सील कर बाहर निकली वही आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है, एमएलसी को 10 दिनों में इन पैसों का हिसाब देने को कहा गया है बताते चलें कि एमएलसी दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और वह लगातार विधान परिषद चुनाव में अपना दबदबा कायम रखते हुए चौथी बार एमएससी बने हैं।

Exit mobile version