Home चैनपुर जिउतिया पर्व को लेकर जगदंहबा डैम में 10 हजार से अधिक जुटी...

जिउतिया पर्व को लेकर जगदंहबा डैम में 10 हजार से अधिक जुटी स्नान करने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उदयरामपुर पंचायत में स्थित जगदंबा डैम पर रविवार की शाम जितिया पर्व को लेकर महिला श्रद्धालुओं की भारी संख्या में स्नान करने के लिए भीड़ जुटी वही विधि व्यवस्था संधारण के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती देखी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जिउतिया व्रत जिसे जीवित्पुत्रिका भी कहा जाता है, और इस पर्व को महिलाओं के द्वारा काफी श्रद्धा भाव से किया जाता है जिसे लेकर रविवार की शाम जगदंबा डैम पर 10,000 से अधिक महिलाओं की भीड़ देखी गई जिनके द्वारा भक्ति पूर्ण तरीके से स्नान किया गया है, वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से चैनपुर थाना के माध्यम से 20 कॉन्स्टेबल एवं एक एसआई की नियुक्ति की गई थी, जिनके द्वारा, लगातार स्थल की निगरानी की जाती रही।

मौके पर मौजूद एसआई विकास कुमार के द्वारा बताया गया जिन स्थलों पर व्रत धारी महिलाओं के द्वारा स्नान किया जा रहा है वहां उनके सगे संबंधियों को छोड़कर अन्य किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, इसके साथ ही सभी तरह के वाहनों को डैम दूर रखा गया है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो मौके पर एक नाव एवं दो गोताखोर भी मौजूद हैं ताकि किसी विशेष परिस्थिति में बचाव कार्य किया जा सके, डैम में स्नान करने के उपरांत घर पहुंची महिलाओं के द्वारा देर शाम तक जीवित्पुत्रिका की विधिवत पूजा की गई है, आपको बता दें जिउतिया जिसे जीवित्पुत्रिका भी कहा जाता है इस व्रत को महिलाएं काफी कष्ट पूर्ण तरीके से करती हैं व्रत के दौरान जल तक ग्रहण करना वर्जित होता है।

Exit mobile version