Home चैनपुर जगदहवां डैम पिकनिक मनाने आए छात्रों में एक की डूबने से मौत...

जगदहवां डैम पिकनिक मनाने आए छात्रों में एक की डूबने से मौत एक की स्थिति गंभीर, घर में पसरा मातम

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदहवां डैम पर पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए दो छात्रों के डैम में डूब जाने का मामला सामने आया है, इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति में वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया है, मृतक छात्र की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरैठ़ के निवासी कुतुबुद्दीन खान उर्फ जुनैद खान के पुत्र युसूफ खान के रूप में की गई है, वहीं गंभीर अवस्था में रेफर किए गए, छात्र की पहचान डुमरैठ़ गांव के ही निवासी मुनाफ खान के पुत्र हाशिम खान बताए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक युसूफ खान, हाशिम खान एवं अब्दुल मुख्तबी अपने परिवार के साथ जगदहवां डैम पर पिकनिक मनाने के लिए रविवार को आए हुए थे, एक तरफ पिकनिक की तैयारियां चल रही थी तो दूसरी तरफ तीनों जगदहवां डैम में नहाने चले गए, नहाते नहाते युसूफ खान गहरे पानी की तरफ चला गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

पैर फिसलने की वजह से और गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा जिसे देख हाशिम खान के द्वारा बचाने का प्रयास किया जाने लगा और दोनों डूबने लगे, थोड़ी दूरी पर नहा रहे, अब्दुल दोनों को गहरे पानी में डूबते देख शोर मचाने लगा शोर की आवाज सुनकर, परिजन दौड़े और दोनों को निकाला जिसमें दोनों की स्थिति गंभीर थी, तत्काल वहां से भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा यूसुफ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हाशिम खान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया, युसूफ की अचानक मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”42″ order=”desc”]

परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक युसूफ एक भाई एक बहन है और दसवीं का छात्र था, बताया जा रहा है कि युसूफ अपने माता-पिता के साथ कोलकाता में रहकर पढ़ाई करता था, बुआ की शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए ग्राम डुमरैठ़ आया था 17 मई को शादी संपन्न होने के बाद सभी लोगों के द्वारा जगदहवां डैम पर पिकनिक मनाने की योजना बनाई गई थी और रविवार को सभी लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे, जहां यह दुर्घटना घटित हुई अचानक इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]

Exit mobile version