Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में चैनपुर पुलिस के द्वारा छापामारी करते हुए 315 पीस देसी ब्लू लाइम शराब बरामद किया गया है, इसके साथ ही महुआ से निर्मित 45 लीटर शराब बरामद किया गया है, वहीं पुलिस की कार्रवाई में शराब कारोबार में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो बाइक भी मौके पर से जब्त किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, यूपी से रामगढ़ पंचायत के रास्ते तस्करों द्वारा शराब लाई जा रही है ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी, छापेमारी करते हुए रामगढ़ तीन मुहानी के समीप से ग्राम घाटमपुर के निवासी सुग्रीव बिंद पिता रमाशंकर बिंद एवं ग्राम डुमरिया के निवासी चंदन बिंद पिता अदालती बिंद को पकड़ा गया, जांच के दौरान बाइक पर लिए गए एक प्लास्टिक के बोरा एवं एक पेटी में कुल 295 पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद हुआ, जहां मौके पर से दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया गया।
जिसके उपरांत सूचना मिली की ग्राम खोराडीह में कुछ लोगों के द्वारा महुआ से निर्मित शराब बिक्री की जा रही है, सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी की गई, जहां गेहूं के खेत में एक बोरी में छुपा के रखा गया पॉलिथीन में बांधा हुआ कुल 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, पुलिस को देख भाग रहे भगवानपुर चोरघटिया के निवासी वीरेंद्र राम पिता मंगरु राम को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं एक अन्य ग्राम खोराडीह के ही निवासी यमराज बिंद पिता स्वर्गीय दीना बिंद को भी मौके पर से पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया, जांच पड़ताल एवं पूछताछ में दोनों के द्वारा शराब बिक्री में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया, मौके पर से 30 पीस पॉलिथीन के पैक में प्रत्येक 1 लीटर एवं 30 पीस प्रत्येक में 500 एमएल कुल 45 लीटर शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार दोनों लोगों को चैनपुर थाना लाया गया।
जिसके उपरांत सूचना मिली रामगढ़ तिनिमुहानी के समीप एक और तस्कर शराब लेकर आ रहा है, तत्काल पुलिस के द्वारा फिर घेराबंदी की गई और बाइक से आ रहे एक युवक को रुकवा कर जांच पड़ताल किया गया जो पीठू बैग में 20 पीस ब्लू लाइम देसी शराब लिए हुए था, जिसे बरामद करते हुए मौके पर से युवक को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम छोटू राम पिता स्वर्गीय बसावन राम ग्राम डीहभुजैना का निवासी बताया, वही कार्रवाई करते हुए युवक का बाइक भी जब्त कर लिया गया, गिरफ्तार सभी पांचों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।