Home चैनपुर मंत्री जमा खान ने ग्रामीण कार्य विभाग के पांच सड़कों का किया...

मंत्री जमा खान ने ग्रामीण कार्य विभाग के पांच सड़कों का किया शिलान्यास

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न प्रखंडों में जाने वाले मार्गो के सड़क मरम्मती का चैनपुर के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के द्वारा शिलान्यास किया गया है, ग्रामीण कार्य विभाग के जिन पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया है उसमें मदुरना पहाड़ से जगदंहवा बांध तक, दूसरा चैनपुर दुर्गावती रोड से दुलहरा दुर्गा मंदिर तक तीसरा रूपीन से दुर्गावती हाटा रोड तक एवं चौथा बखारी देवी से डीह भुजैना रोड तक एवं पांचवा भालू बुडहन से ग्राम रमौली तक शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के द्वारा बताया गया उक्त सभी सड़कें जर्जर स्थिति में है, आने जाने में स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी, जब भी क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकल रहे थे, स्थानीय ग्रामीण काफी शिकायत कर रहे थे, जिसे लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से सभी मार्गों के रिपेयरिंग के लिए प्रस्ताव भिजवाए गया था।

जिसे स्वीकृति मिलने के बाद उन मार्गों का शिलान्यास इनके द्वारा किया गया है, क्षेत्र का विकास इनकी पहली प्राथमिकता है, क्षेत्र के लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं, जिन क्षेत्रों में भी ग्रामीणों को किसी तरह की कोई समस्या होती है उसके समाधान के लिए लगातार यह प्रयासरत रहते हैं, जब तक इस पद पर बने हुए हैं तब तक हर संभव कार्य विकास के लिए इनके द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version