Home गया छपरा जेल अधीक्षक के गया स्थित आवास पर निगरानी की छापेमारी, 14...

छपरा जेल अधीक्षक के गया स्थित आवास पर निगरानी की छापेमारी, 14 लाख नगद सहित जमीनी कागजात जब्त

Bihar: गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी की रोड-1 स्थित छपरा कारा के अधीक्षक रामाशंकर सिंह के बंद आवास पर शुक्रवार को निगरानी टीम ने छापेमारी की आवास बंद होने कारण दंडाधिकारी की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर अंदर जाया जा सका।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निगरानी टीम ने की छापेमारी
निगरानी टीम ने की छापेमारी

On Friday, the surveillance team raided the closed residence of Ramashankar Singh, Superintendent of Chhapra jail, located on Road-1 of Siddharth Puri Colony under Mufassil police station area of Gaya district.

ताला खुलवाने के लिए मानपुर प्रखंड के कृषि पदाधिकारी को दंडाधिकारी रूप में भेजा गया था, मिली जानकारी के अनुसार दंडाधिकारी के मौजूदगी में करीब आधा दर्जन कमरा, लॉकर, गोदरेज, अलमीरा का ताला तोड़ा गया ताला खोलने के बाद निगरानी विभाग की स्पेशल टीम ने कई घंटों तक छापेमारी की, छापेमारी का नेतृत्व  डीएसपी अरुण पासवान कर रहे हैं।

The Agriculture Officer of Manpur block was sent as a magistrate to get the lock opened, according to the information received, in the presence of the magistrate, the lock of about half a dozen rooms, lockers, Godrej, Almira were broken. Raid for hours, the raid is being led by DSP Arun Paswan.

जेल अधीक्षक के गया स्थित पैतृक आवास से लॉकर से 13 लाख 90 हजार रुपये नगद बरामद किए गए, साथ ही कई जमीन के कागजात भी मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है, जब्त किए गए जमीन के कागजात अलग-अलग शहरों के हैं, जिनके वर्तमान मूल्य की जानकारी ली जा रही है।

13 lakh 90 thousand cash was recovered from the locker from the jail superintendent’s ancestral residence in Gaya, along with many land papers have also been found, which is under investigation, the seized land papers are from different cities, whose The current price information is being taken.

बताते चलें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छपरा जेल अधीक्षक के आवास पर छापेमारी की गई है, बताया गया कि रामाशंकर सिंह 2013 से 2015 तक गया कारा में जेलर के पद पर कार्यरत थे, छापेमारी को लेकर जेल अधीक्षक के घर के बाहर जिला बल व सैप के जवान तैनात थे।

Let us inform that in the case of earning disproportionate assets, raids have been conducted at the residence of Chapra jail superintendent, it was told that Ramashankar Singh was working as a jailer in Gaya jail from 2013 to 2015. District force and SAP personnel were stationed outside.

Exit mobile version