Home लखीसराय छठ घाट बनाने पहुंचे दो पक्षों में हुई मारपीट में दर्जनभर चोटिल

छठ घाट बनाने पहुंचे दो पक्षों में हुई मारपीट में दर्जनभर चोटिल

ns news

Bihar: लखीसराय जिले के स्थानीय शहर अंतर्गत पुरानी बाजार में किऊल नदी के महावीर स्थान घाट पर छठ घाट बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प और मारपीट के मामला सामने आया हैं जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग चोटिल हो गए हैं, मारपीट की सूचना पर लखीसराय पुलिस पहुंची तब तक महावीर घाट पर पहुंची दोनों पक्षों के लोग नदी में मौन धारण करें भीड़ का हिस्सा बन गए जिसके बाद पुलिस लौट आई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार महावीर स्थान छठ घाट पर कुव्यवस्था कारण स्थानीय लोग अपने स्तर से घाट का जगह लेकर घेरकर बांस और टेबल लगाकर जगह सुरक्षित कर रहे थे, इसी दौरान स्थानीय आभूषण दुकानदार  रौशन वर्मा भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घाट निर्माण में लगे हुए थे इसी क्रम में वार्ड संख्या 12 नया टोला के एक लड़का आकर उसे घाट पर बांस गाड़ कर घेराबंदी करने लगा इसपर रौशन ने मना किया जिसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गया और युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।

नया टोला के दर्जनभर से अधिक युवकों ने बांस का टुकड़ा लेकर रोशन और उनके सहयोगी की बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई, नदी में मारपीट करते हुए नया टोला के लड़कों ने आभूषण दुकानदार रौशन वर्मा के महावीर स्थान स्थित घर पर भी हमला बोल दिया और गेट पर लगे स्मार्ट मीटर को भी तोड़ दिया मारपीट में दर्जन भर से अधिक लोग चोटिल हो गए हैं।

Exit mobile version