Home रोहतास चोरी की 196 साड़ी बेचने आई दो महिला चोर को पुलिस ने...

चोरी की 196 साड़ी बेचने आई दो महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला चोर का है एक बड़ा गिरोह

Bihar: रोहतास जिले के सासाराम अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के द्वारा दो महिला चोरों को काफी संख्या में चोरी की साड़ी एवं जींस पैंट बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ के दौरान जो मामला सामने आया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई, जिसके बाद पुलिस महिला चोर गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तार दोनों महिलाएं राजस्थान के बारां जिला अंतर्गत ग्राम संबलपुर के निवासी कारू लाल की पत्नी इंद्रा देवी एवं उसी जिले के मारपुर तालाब के निवासी नानू लाल की पत्नी भूरी बाई के रूप में हुई है।
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों महिलाएं अगरेर बाजार के एक कपड़ा दुकान में चोरी की साड़ी और जींस पैंट बेचने के लिए गई हुई थी, जब दुकानदार के द्वारा दोनों महिलाओं से उक्त कपड़े कहां से लाए गए हैं की जानकारी ली जाने लगी तो महिला के द्वारा दी गई जानकारी से दुकानदार को संदेह हुआ जिसके बाद तत्काल दुकानदार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाने लगी जिसके बाद पूरे मामले का उद्भेदन हुआ।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल के द्वारा बताया गया दोनों महिलाएं एक कपड़ा दुकान पर 196 पीस साड़ी एवं 9 पीस जींस पैंट बेचने के लिए गए हुए थे, दुकानदार को किसी तरह संदेह हुआ, इसके बाद इन्हें सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाने लगी, जिसमें महिला के द्वारा दी जा रही जानकारी संदिग्ध प्रतीत हुई, जहां से थाने लाने के उपरांत जब सख्ती बरती गई तो महिलाओं के द्वारा उक्त साड़ी और जींस के पेंट चोरी की है इस बात को कबूल की गई।

अन्य पूछताछ में महिलाओं के द्वारा बताया गया किसी अन्य राज्य से महिलाओं के गिरोह के द्वारा दुकानों में से साड़ियां चोरी करके लाई जाती हैं, और दूसरे राज्य में बेचा जाता है, इस कार्य को महिला गिरोह के द्वारा काफी लंबे समय से किया जाता रहा है, दिन के समय यह खानाबदोश बंजारों की तरह बस स्टैंड, स्टेशन सहित आसपास के खाली जगहों पर टेंट लगाकर डेरा जमाएं रहती हैं और मौका पाते ही चोरी की घटना को अंजाम देती हैं सहित कई बातें बताई गई पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा दोनों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version