Home चैनपुर चैनपुर में NDA का एतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन 29 अगस्त को

चैनपुर में NDA का एतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन 29 अगस्त को

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन

कैमूर (बिहार): चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए (NDA) का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चैनपुर प्रखंड के किसान कॉलेज अवखरा मैदान में होगा। आयोजकों के अनुसार इस सम्मेलन में लगभग 7 हजार कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथि

बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश मिश्रा, सांसद लवली आनंद, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व IAS मनीष वर्मा, हम (HAM) के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनील कुमार, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, रालोमो की प्रदेश नेता स्मृति कुमुद, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदेव पासवान, इसके अलावा NDA के कई नेता, कार्यकर्ता और समर्थक सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

तैयारी और जनसंपर्क

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए NDA कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर गांव-गांव संपर्क अभियान चला रहे हैं, कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जमा खान भी जनसंपर्क अभियान में सक्रिय हैं।

मंत्री जमा खान का बयान, मंत्री जमा खान ने कहा—

“चैनपुर विधानसभा का यह सम्मेलन एतिहासिक होगा। कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या से यह साबित होगा कि NDA के प्रति लोगों का भरोसा और समर्थन मजबूत है।”

Exit mobile version