Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदंहवा डैम के समीप पुलिस ने छापेमारी कर तस्करी के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान दो युवक गैलन छोड़कर भागने में सफल रहे। बरामद शराब को जब्त कर थाने लाया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगरदह पहाड़ पर महुआ से शराब तैयार कर डैम के रास्ते खड़ौरा ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर निगरानी शुरू की। इसी दौरान दो युवक हरे रंग के गैलन लेकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों गैलन छोड़कर पहाड़ की ओर भाग निकले।
पुलिस ने मौके से दो गैलन जब्त किए, जिनमें 15-15 लीटर कर कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुई है। थाना प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि तस्करों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।