Home चैनपुर चैनपुर में चाय दुकान पर बैठे व्यक्ति पर लोहे के रॉड से...

चैनपुर में चाय दुकान पर बैठे व्यक्ति पर लोहे के रॉड से हमला, पूर्व विवाद में पांच लोगों ने की मारपीट

चैनपुर में चाय दुकान पर व्यक्ति पर हमला, लोहे के रॉड से मारपीट में गंभीर रूप से घायल

एआई जेनरेटेड तस्वीर

कैमूर (बिहार): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर-हरसू ब्रह्म चौक पर सुबह करीब 5 बजे पूर्व के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। चाय दुकान पर चाय पी रहे व्यक्ति पर अचानक पांच लोगों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान छोटन खान, पिता स्वर्गीय हामिद खान, निवासी चैनपुर कस्बा मोहल्ला के रूप में हुई है। गंभीर अवस्था में घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चाय पीते समय किया गया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटन खान सुबह करीब 5 बजे हरसू ब्रह्म चौक स्थित चाय दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर रुस्तम कुरैशी, दिलदार कुरैशी, इकबाल कुरैशी सहित कुल पांच लोग वहां पहुंचे और अचानक लोहे के रॉड से हमला कर दिया।

गर्दन पर रॉड लगने से बेहोश हुए घायल
हमले में रॉड गर्दन पर लगने से छोटन खान मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट जारी रखी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान उनका मोबाइल फोन टूट गया और जेब में रखे 3 हजार रुपये भी गायब हो गए।

112 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के दौरान संयोगवश रास्ते से गुजर रही 112 नंबर की पुलिस टीम ने घायल को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
मारपीट की घटना को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है। पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version